Homeबिहारपटनारणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक जमा रिषभ राज ने दिया आलोचकों...

रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक जमा रिषभ राज ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

Published on


पटना। बिहार के स्टार क्रिकेटर रिषभ राज ने रणजी ट्रॉफी के लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमा कर अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया है।

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 65 रनों की शानदार पारी खेली है। रिषभ राज ने 110 गेंदों में दस चौकों की मदद से 65 रन बनाये हैं।

रिषभ राज ने पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही रणजी ट्रॉफी में अपना डेव्यू मैच खेला था। इस मैच की दूसरी पारी में रिषभ राज ने 52 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि इस वर्ष मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मुकाबले में उनका बल्ला नहीं बोला तो आलोचकों द्वारा कई तरह के सवाल खड़े किये जाने लगे, लेकिन बीसीए के चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास बनाये रखा और बिहार रणजी ट्रॉफी की टीम में उन्हें जगह मिली और रिषभ राज ने अर्धशतकीय पारी खेल कर आलोचकों के मुंह बंद कर दिया। साथ ही चयनकर्ताओं की उम्मीद पर वे खरे उतरे।

रिषभ राज ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत पटना जिला में घरेलू क्रिकेट खेल कर की है। पटना जिला क्रिकेट लीग से लेकर बीसीए द्वारा आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय की ओर से भी खेला है।

वर्तमान समय में वे अरवल जिला की ओर से खेल रहे हैं। अरवल जिला क्रिकेट लीग से लेकर हेमन ट्रॉफी में अपने शानदार बैटिंग से खूब वाहवाही लूटी है।

क्रिकेट जानकारों का कहना है कि रिषभ राज काफी क्षमतावान क्रिकेटर हैं। इन्हें अगर इसी तरह मौका मिलता रहा तो वे अपने बल्ले से रन बरसाते रहेंगे। क्रिकेट जानकार कहते हैं कि हर व्यक्ति का समय हमेशा एक समान नहीं रहता है जैसे जिंदगी में उतार-चढ़ाव आता है ठीक उसी तरह खेल कैरियर में उतार-चढ़ाव होता है। अच्छे खिलाड़ी की खासियत यही है कि वह अपने खेल से लोगों का मुंह बंद कर जिसे रिषभ राज ने कर दिखाया है। हम सभी यही कामना करेंगे कि रिषभ राज के बल्ले से ऐसे ही रन निकलते रहें।

Latest articles

Related News

भलुआ में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों जनता , अधिकारियों एवम उनके कार्यों से हुए रूबरू।

बारिश में भी अधिकारियों को सुनते रहे ग्रामीण , वन विभाग ने कार्यक्रम को...

डीएम ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ लेने के तरीके बताएं

डीएम ने ग्रामीण से किया संवादगया।नगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरमा के सामुदायिक भवन...

ऑटो चालक अपने साथ रखें आई कार्ड, तय रेट के अनुसर वसूले भाड़ा

प्रशासन ने ऑटो चालकों दिए आवश्यक दिशा निर्देशगया।पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से...