Homeबिहारगयामिट्टी से लदे हाईवा के चपेट में आने से एक की हुई...

मिट्टी से लदे हाईवा के चपेट में आने से एक की हुई मौत एक की हालत नाजुक

Published on



बेलागंज।रविवार की सुबह गया पटना मुख्य मार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप एक अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे एक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर स्थिति में मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर स्थिति में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। जिससे यातायात व्यवस्था में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनो तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बेलागंज बाजार निवासी 40 वर्षीय कौशलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी और बाजितपुर निवासी 50 वर्षीय मो मौजीव एक अनियंत्रित मिट्टी लदे हाईवा में चपेट में आ गए। जिससे कौशलेंद्र कुमार उर्फ रॉकी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मो मौजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल सीएचसी बेलागंज में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया रेफर कर दिया। इधर घटनास्थल पर हुई रॉकी की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच को रामपुर मोड़ के समीप जाम कर दिया। सड़क दुर्घटना में मौत और एनएच जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेलागंज थाना की पुलिस को अक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। एनएच जाम कर रहे लोग मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने और कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनियंत्रित चल रहे हाईवा वाहनों के स्पीड पर नियंत्रण किए जाने की मांग पर अड़े रहे। स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के पहल के बाद लगभग तीन घंटे बाद जाम हटाया गया। तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा हाईवा चालक को पकड़ लिया गया था। जिसे पुलिस हिरासत में लेते हुए हाईवा को जब्त कर लिया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया है।

Latest articles

Related News

भलुआ में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों जनता , अधिकारियों एवम उनके कार्यों से हुए रूबरू।

बारिश में भी अधिकारियों को सुनते रहे ग्रामीण , वन विभाग ने कार्यक्रम को...

डीएम ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ लेने के तरीके बताएं

डीएम ने ग्रामीण से किया संवादगया।नगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरमा के सामुदायिक भवन...

ऑटो चालक अपने साथ रखें आई कार्ड, तय रेट के अनुसर वसूले भाड़ा

प्रशासन ने ऑटो चालकों दिए आवश्यक दिशा निर्देशगया।पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से...