जीत के बाद वार्ड में करेंगे सामुदायिक भवन का निर्माण: दीपक
गया।नगर निगम के वार्ड नंबर 15 के कर्मठ,शिक्षक एवं जुझारू उम्मीदवार सह निवर्तमान पार्षद दीपक कुमार अपने समर्थकों के साथ वार्ड के गली-गली एवं घर-घर जाकर आम मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। संपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए एक बार फिर से मौका दें। जन समस्याओं के निदान के लिए चुनावी दंगल में आया हूं। एक बार फिर जनता का आशीर्वाद मिला तो वार्ड में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करेंगे। खास बातचीत में उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड में हमारी पहली प्राथमिकता सामुदायिक भवन का निर्माण कराना है। गरीब एवं वंचित लोगों को बीपीएल कार्ड आयुष्मान कार्ड एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। बीते 6 वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि टूटी सड़कों का निर्माण, नालियों का पक्कीकरण, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई अन्य कार्य किए गए हैं इन सब कार्यों के रूप में जनता के बीच मजदूरी मांगने आया हूं। वार्ड नंबर 15 को बेहतर वार्ड बनाने के लिए 9 जून को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर चुनाव चिन्ह टेंपो छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की है। जनसंपर्क अभियान में सभी जाति, वर्ग और संप्रदायों का समर्थन प्राप्त हो रहा है। चुनाव जीतने के बाद जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। वार्ड की जनता के मान सम्मान एवं स्नान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। वार्ड की जनता हित चाहती है तो एक बार मौका देकर विजयी बनाइए।
